Ghaziabad News: अगर आप डॉग (Dog) लवर हैं और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहते हैं तो आपके बड़े काम की खबर आई है. गाजियाबाद में अब कुत्ते पालना काफी महंगा हो गया है. कुत्ते पालने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया गया है. पहले इस काम के लिए लोगों को मात्र 200 रुपए ही चुकाने पड़ते थे. वहीं रिन्यूअल फीस को भी बढ़ाकर 100 रुपये से 500 रुपये कर दिया गया है.
बता दें कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के काटने और हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं के बाद कई बार तो बड़े विवाद की स्थिति भी बन गई. हाल ही में एक मन को झकझोरने वाली खबर भी आई थी, जब कुत्ते के काटने से बीमार बच्चे ने तड़पते हुए पिता की गोद में दम तोड़ दिया था.
नए नियमों के मुताबिक 200 वर्ग गज में अधिकतम दो कुत्ते और 400 वर्ग गज में अधिकतम 4 कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. आवासीय क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति चार से ज्यादा कुत्ते नहीं पाल सकता है.
पालतू कुत्तों के साथ ही गाजियाबाद में आवारा कुत्तों को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्ट्रे डॉग्स को दूसरों के घर के बाहर फीडिंग नहीं कराई जा सकती है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. पहले इसके लिए जुर्माने की राशि पांच हजार रुपये थी.