General Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल पहुंचीं. यहां पर उन्होंने सार्वजनिक रैली की. इस दौरान वे स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य में भी शामिल हुईं. नृत्य का वीडियो ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सीएम ममता खुद भी पारंपरिक डांस करती नजर आईं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण यानी कि 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. यहां पर तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें दार्जलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं. राज्य में दोपहर 1 बजे तक इन तीनों सीटों पर 47.29 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
उधर, दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि दार्जिलिंग के कुछ बूथों पर पार्टी के पोलिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी गई.
इसे भी पढ़ें- General Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या