General Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच देश के कुछ हिस्सों में पोस्टल बैलट (Postal Ballot) से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर में पोस्टल बैलट से लोगों ने डाला वोट
इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा में पोस्टल बैलट के जरिए दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों ने अपना कीमती वोट डाला. इस दौरान चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के घर वोट डलवाने के लिए वोटिंग मशीन लेकर पहुंचे.
19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. याद रहे कि 7 चरण में पूरे देश में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.