General Election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में आज यानी मंगलवार 28 मई को 'इंडिया' गठबंधन की रैली होने जा रही है. इस दौरान गठबंधन (India Alliance) के कई बड़े नेता यहां जुटेंगे. इनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद
'इंडिया' गठबंधन ने वाराणसी से यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है. बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी बतौर बीजेपी उम्मीदवार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी.