तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने 25 साल तक बीजेपी का सदस्य रहने के बाद सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनकी तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया है, लेकिन उन्हें बीजेपी की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस वजह से वह अपनी जिंदगी में सबसे बड़े संकट में खड़ी हैं'.
गौतमी ने कहा, 'आज मैं अपने जीवन में एक बेहद ही अकल्पनीय संकट के दौर में खड़ी हो चुकी हैं. मुझे पार्टी नेताओं की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला है. मुझे मालूम चला है कि ऐसे व्यक्ति की मदद और सपोर्ट कर रहे हैं, जो जिसने न सिर्फ मेरे साथ विश्वासघात किया, बल्कि मेरे जीवन भर की कमाई को भी खत्म कर गया.' दरअसल, गौतमी का इशारा सी. अलगप्पन की ओर था, जो एक वक्त उनका साथी हुआ करता था.
गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी. हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Quality: 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची राजधानी दिल्ली की हवा, जल्दी नहीं मिलेगी निजात