Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है वहीं छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है. पार्टी ने चुरू से बीजेपी छोड़कर आए विधायक राहुल कास्वां को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं असम के जोरहट सीट से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि "हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कास्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे."
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी..."