Atique Ahmed : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को पहली बार किसी केस में सजा हुई है. 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal kidnapping case) में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई है. लेकिन इस माफिया का रसूख ऐसा था कि पिछले 44 सालों में इसके खिलाफ 101 केस दर्ज हुए और किसी भी मामले में सजा नहीं हो सकी थी. क्योंकि इसकी धमकियों के आगे गवाह पलट जाते थे. वर्तमान में अतीक पर 50 केस चल रहे हैं.
अतीक के खिलाफ पहला मुकदमा 1979 में दर्ज हुआ था. 1993 में लखनऊ गेस्ट हाउस कांड ने अतीक को कुख्यात किया. 1997 में पहली बार हत्या का केस दर्ज हुआ. एक बार अतीक पर NSA भी लगाया गया. इतना ही नहीं अतीक पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे हैं.
घटना 2006 की है. जब विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को किडनैप पर मारपीट की गई थी और उसे बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया था. लेकिन बाद में उमेश पाल ने कोर्ट को बताया था कि कैसे अतीक ने उसे गवाही बदलने के लिए मजबूर किया था.
यहां भी क्लिक करें: Atique Ahmed : उमेश पाल की मां-पत्नी ने कहा- अतीक अहमद को फांसी हो, वर्ना वो हमें नहीं जीने देगा