Ganesh Utsav 2023: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के लिए लोगों में उत्साह और हर्षोल्लास दिखना शुरू हो गया है. 19 सितंबर से देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा, जो अगले 10 दिन यानि 28 सितंबर चलेगा. त्यौहार पर लोगों को आने-जाने की समस्या हो इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई के दादर स्टेशन से कोंकण के लिए 'नमो एक्सप्रेस' नाम की गणपति स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि- 'महाराष्ट्र बीजेपी ने आगामी गणपति उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में जाने वाले भक्तों के लिए छह विशेष ट्रेनों और 338 बसों की व्यवस्था की है.
यहां भी क्लिक करें: Lalbaugcha Raja: मुंबई में लालबाग के राजा की पहली झलक आई सामने, देखें मनमोहक तस्वीरें...
उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है कि त्यौहार पर लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत अन्य शहरों में गणेश पंडाल सजने लगे हैं. मुंबई के मशहूर गणपति लालबाग के राजा (लालबागचा राजा) की पहली झलक सामने आई है.