पूरे भारत में गणेश चतुर्थी की धूम है. देश में कई तरह के गणेश पंडाल देखने को मिल रहे हैं, इसी बीच सूरत पुलिस ने एक ख़ास तरह का गणेश पंडाल बनाया है, इस पंडाल में भगवान गणेश अपने भक्तों को साइबर क्राइम फ्रॉड से बचने की सलाह देते नज़र आ रहे हैं.आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस की वर्दी पहने भगवान गणेश का ये अनोखा अवतार बेहद प्यारा लग रहा है.
आपको बता दें कि इस वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 सितंबर 2023 को है. उदया तिथि के अनुसार, दस दिन चलने वाला यह उत्सव 19 सितंबर मंगलवार को शुरु होकर 28 सितंबर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा. सभी भक्त बप्पा की अराधना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.