Lalbaugcha Raja First Look: 19 सितंबर से देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की त्यौहर बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. अगले 10 दिन यानि 28 सितंबर तक बप्पा के जयकारों से गणेश उत्सव के पंडाल गूंजते रहेंगे. इस बीच मुंबई के मशहूर गणपति लालबाग के राजा (लालबागचा राजा) की पहली झलक सामने आई है. गणेश उस्तव से पहले शुक्रवार (16 सितंबर) को बप्पा की मूर्ति का अनावरण किया गया, इस दौरान भक्तों ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे के साथ लालबाग के राजा का स्वागत किया.
हर साल की तरह इस साल भी लालबाग राजा (Lalbaugcha Raja) के पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है. बप्पा की भव्य मूर्ति देखते ही बन रही है. बता दें कि लालबाग के राजा का ये 90वां साल है.
यहां भी क्लिक करें: Ganesh Chaturthi 2023: क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? क्या है इसके पीछे की कहानी?
बता दें कि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी मनाने का अलग ही महत्व है और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मूर्ति मुंबई के लालबाग के राजा की होती है. बड़े साइज की ये मूर्ति देखने में बेहद आकर्षक लगती है.
भगवान गणेशजी की इस मशहूर प्रतिमा को नवसाचा गणपति के रूप में भी जाना जाता है. लालबाग के राजा के दर्शन करने देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. पंडाल के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगती है.