देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज से बप्पा की 10 दिन की पूजा अर्चना शुरू हो गई. गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर लोगों ने गणपति के अनोखे और खूबसूरत पंडाल बनाए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के पास है करोड़ों की संपत्ति, फार्म हाउस से जुड़े मौत के तार !
गणेश चतुर्थी के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में गणपति की आरती की गई. मुंबई (Mumbai) के लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) पंडाल में गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बिना किसी पाबंदी के गणेश चतुर्थी का आयोजन हो रहा है. ऐसे में लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गणेशोत्सव को लेकर मुंबई नगर निकाय (BMC) ने खास तैयारियां की हैं. पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी. अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा है- गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे.
इसे भी पढ़ें: Amrita Pritam Biography : अमृता प्रीतम की कविता जेब में रखकर क्यों घूमते थे पाकिस्तानी? | Jharokha 31 Aug
वहीं गणेश पूजा की पूर्व संध्या पर, मशहूर सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Patnaik) ने ओडिशा (Odisha) के पुरी समुद्र तट पर 3,425 रेत के लड्डू से भगवान गणेश की एक रेत की मूर्ति बनाई है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से भी गणेश उत्सव के धूम की तस्वीरें आई. नागपुर (Nagpur) के टेकड़ी में स्थित गणेश मंदिर में गजानन की पूजा की गई. बता दें कि दस दिनों तक मनाया जाना वाला यह पर्व चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होता है.