Gaganyaan mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा श्रीहरिकोटा परीक्षण रेंज से गगनयान मिशन के व्हीकल टेस्ट फ्लाइट (टीवी-डी1) का ट्रायल शनिवार को नहीं हो पाया. तीन बार लॉन्चिंग का समय बदला गया इसके बाद भी तकनीकी दिक्कत बनी रही जिसकी वजह से शनिवार को इसकी लॉन्चिंग नहीं हो सकी. गगन यान मिशन के टेस्ट परीक्षण को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे थे
2025 तक भारत के मानव अंतरिक्ष अभियान गगनयान के तहत अंतरिक्ष में 400 किलोमीटर ऊपर यात्रियों को तीन दिन बिताने का कार्यक्रम शुरू होगा. ऐसे में किसी वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को नुकसान न हो इसके लिए कुल 6 परीक्षण किए जानेवाले हैं
गगनयान अभियान अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है इससे यात्रियों की सुरक्षित वापसी के सिस्टम को परखा जा रहा है, ताकि अभियान को बीच में रद्द न करना पड़े
Gaganyaan Mission: 21 अक्टूबर को किस समय लॉन्च होगी गगनयान मिशन की टेस्टिंग फ्लाइट? यहां जानें