Gaganyaan Mission: ISRO ने ये बता दिया है कि मिशन गगनयान की टेस्टिंग फ्लाइट 21 अक्टूबर को किस समय लॉन्च होगी. उसने बताया कि ये टेस्टिंग सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से होगी. ये लॉन्चिंग सिर्फ टेस्ट फ्लाइट है. यानी इसमें कोई भी अंतरिक्ष यात्री नहीं होगा. पहली टेस्टिंग के बाद इसके तीन और टेस्ट मिशन होंगे.
इसरो के मुताबिक, परीक्षण में क्रू मॉड्यूल को बाहरी अंतरिक्ष में लॉन्च करना और टचडाउन के बाद इसे बंगाल की खाड़ी से फिर से उतारा जाएगा. इसमें क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) का परीक्षण भी शामिल है, जो अंतरिक्ष यान में किसी भी समस्या का सामना करने पर चालक दल को वापस पृथ्वी पर लाएगा.
दरअसल, अब से पहले तक भारत ने जितने भी स्पेस मिशन लॉन्च किए वो मानव रहित थे. लेकिन इस मिशन में धरती से इंसान स्पेस शटल के साथ अंतरिक्ष में जाएंगे और वहां सात दिन बिताने के बाद वापस पृथ्वी पर आएंगे.
इसरो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पहला मानवरहित परीक्षण मिशन टीवी-डी1 21 अक्टूबर को होगा. सिस्टम का परीक्षण करने के लिए तीन और परीक्षण उड़ानें टीवी-डी2, टीवी-डी3 और टीवी-डी4 होंगी.
इसे भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: इस डेट को होगी गगनयान मिशन की टेस्टिंग उड़ान, ISRO ने दिया बड़ा अपडेट
फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) की तैयारी चल रही है, जो क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है. उन्होंने आगे कहा कि यह मिशन अगर सफल हो जाता है, तब ओरिजनल गगनयान मिशन लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्चिंग की संभावना जनवरी 2024 तक जताई जा रही है.