Gaganyaan Trial: चांद पर कदम रखने के बाद भारत अब गगनयान मिशन की ओर कदम बढ़ा रहा है. शनिवार को श्रीहरिकोटा से गगनयान के क्रू मॉड्यूल एस्केप सिस्टम का लाइव परीक्षण किया जाएगा. गगनयान मिशन के जरिए इसरो इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने वाला है. इसी के लिए इसरो गगनयान मिशन की टेस्टिंग कर रहा है.
गगनयान मिशन से पहले टेस्ट की उलटी गिनती शुक्रवार शाम 7.30 बजे से शुरू हो गई है. पूरा मिशन 521 सेकंड (लगभग नौ मिनट) तक चलेगा. इसरो की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 7.30 बजे शुरू होगी.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भारत 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करेगा. साथ ही 2040 तक चंद्रमा पर एक भारतीय भेजेगा. गगनयान को लेकर इसरो के निदेशक डॉक्टर उन्नीकृष्णन नायर ने कहा कि ''मिशन चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बहुत संभव है क्योंकि भारत के पास सभी आवश्यक तकनीक है.''
Gaganyaan Mission: 21 अक्टूबर को किस समय लॉन्च होगी गगनयान मिशन की टेस्टिंग फ्लाइट? यहां जानें