दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में जल जमाव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद PIB ने एक बयान जारी किया है. पीआईबी ने कहा कि भारत मंडपम में पानी भरने का दावा 'भ्रामक' है. पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा कि 'खुले क्षेत्र में मामूली जलजमाव था' और दिल्ली में रात भर हुई बारिश के बाद पंपों को काम पर लगाकर इसे तेज़ी से साफ़ करवा दिया गया है. और वहां कोई जल जमाव नहीं है.
पीआईबी के फैक्ट चेक ने सूखे भारत मंडपम का एक वीडियो भी ट्वीट किया और कहा कि कई पंपों को काम पर लगाया गया और 20 मिनट में पानी निकाल दिया गया.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) से एक वीडियो शेयर करके मोदी सरकार को घेरा था, कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- 'खोखले विकास की पोल खुल गई. G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया...'