कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में आज़ादी से पहले हुआ था पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि 'देश की राजधानी दिल्ली में पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आज़ादी से पहले हुआ था, इसे एशियाई संबंध सम्मेलन के रूप में जाना जाता है ये कॉन्फ्रेंस 23 मार्च से 2 अप्रैल 1947 तक दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस सम्मलेन में 28 देशों ने हिस्सा लिया था'. उन्होंने आगे लिखा कि 'मौजूदा सरकार में इसका महत्व केवल विदेश मंत्री एस जयशंकर ही समझेंगे'.
इसका आयोजन दिल्ली के पुराना किला में बड़े पंडाल में हुआ था, इसमें ऑस्ट्रेलिया, USSR , यूके ने हिस्सा लिया था और महात्मा गांधी ने इस सम्मलेन का क्लोजिंग भाषण दिया था.
कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्षों के नहीं आने पर गुरुवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति कई सवाल खड़े करती है जिसका जयशंकर को जवाब देना चाहिए.