G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस, CRPF और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल जारी है. मोर्चा स्थल पर डॉग स्क्वैड तैनात है. सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पुख्ता किया गया है जिसकी तस्दीक करती है कनॉट प्लेस से सामने आई ये वीडियो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज डमी V.I.P काफिला होटल से राजघाट गए और फिर प्रगति मैदान लौटे. राजधानी के बेहद संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
संदिग्ध गाड़ियों की लगातार तलाशी की जा रही है. G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी और साफ-सफाई का जायजा लिया जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अधिकारियों संग भी बातचीत की. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल का दौरा किया.