G20 शिखर सम्मेलन के मद्दनेजर दिल्ली पुलिस सड़कों पर सख्ती बरत रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिसकर्मी यातायात प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करते दिखाई दिए. शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोका और गहन जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गई.
चेकिंग के दौरान पुलिस को बेतरतीब तरीका भी देखने को मिला जहां वो चालकों से सख्ती से निपटते नजर आए. बैरिकेड लगाकर ना सिर्फ वाहनों को बल्कि साइकिल चालकों की भी तलाशी ली गई.
मालूम हो कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है तो कई रास्ते बंद हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
G-20 Summit 2023: जानिए, घर बैठे कैसे देख सकेंगे जी-20 समिट का लाइव प्रसारण ?