अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच गए हैं, बाइडेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. बाइडेन सीधा एयरपोर्ट से पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे हैं, और इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने बातचीत की, पीएम मोदी ने काफी गर्मजोशी से अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके साथ आये मेहमानों का स्वागत किया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि "हमारी चर्चा में कई मुद्दे शामिल हुए हैं और इसके बाद हमारे रिश्ते और गहरे होंगे" .
ये भी पढ़ें: G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचे, जी-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा