जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में आयोजित होने वाली G20 की बैठक के लिए चीन (China) ने शामिल होने से मना किया है. पाकिस्तान (Pakistan) के साथ अपनी दोस्ती के चलते चीन ने ये कदम उठाया है. चीन से पहले पाकिस्तान भी इस G20 की बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुका है.
बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि 'विवादित क्षेत्र' में किसी तरह की बैठक आयोजित करने का चीन दृढ़ता से विरोध करता है. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर में जी20 की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में इस आयोजन से देश और दुनिया में सकारात्मक संदेश जाएगा.