जमीन से आसमान तक भारत में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन का डंका है जिसकी तस्दीक ये वीडियो करता है.10 हजार फीट से स्काई डाइविंग करते हुए G20 का झंडा फहरा रहे एयरफोर्स के विंग कमांडर गजेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो को यूजर काफी लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो अपने दोनों हाथों से G20 के झंडे के दो सिरों को पकड़े हुए हैं. इस वीडियो पर यूजर कमेंट्स करते हुए विंग कमांडर गजेंद्र के हौसले को सलाम कर रहे हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है जिसमें राजघाट इलाके में पुलिसकर्मी ट्रैक्टर से गश्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक ट्रैक्टर में तीन पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस की टीम ने नाव से जमना के इलाके में भी गश्त की. आपको बता दें कि अन्य राज्यों से दिल्ली में एंट्री कर रहे वाहनों की भी पुलिस तलाशी ले रही है.
G20 summit: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भी रद्द किया भारत का दौरा, ये है कारण