जी-20 में शामिल नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर का आयोजन किया जा रहा है. ये डिनर भारत मंडपम में है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल होने वाले हैं. इस डिनर में मेहमानों को खास तौर पर मिलेट्स भी परोसे जाएंगे. भारत मंडपम में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित हो रहे जी-20 डिनर की शुरुआत हो गई है. इसके लिए मेहमान पहुंचने लगे हैं. कई तस्वीरें एक-एक कर सामने आ रही हैं.