जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच रहे दुनियाभर के खास मेहमानों के साथ पीएम मोदी की मुलााकात शुरू हो चुकी है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने सबसे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ का नई दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था.