Fumio Kishida India Visit: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारत दौरे पर इंडियन जायके का जमकर लुत्फ उठाया. पीएम मोदी, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के संग दिल्ली के बुद्धा पार्क में सैर करने गए. पीएम मोदी ने इस दौरान फुमियो किशिदा को भारतीय स्वाद से रूबरू कराया. मोदी ने किशिदा संग गोलगप्पे खाए और लस्सी का भी मजा लिया.
साथ ही दोनों नेताओं ने आम पन्ना का भी लुत्फ उठाया. दोनों ने पार्क में लगे बोधि वृक्ष के दर्शन किए.
PM मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को अनोखा तोहफा भी दिया. उन्होंने किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' (कदंब की लकड़ी से बना जालीदार बक्सा) में लगी चंदन की बुद्ध प्रतिमा भेंट की. कलाकृति का रिश्ता कर्नाटक की समृद्ध विरासत से है.
ये भी देखें- Auto Sales in india : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, जापान को पछाड़ कर तीसरे पायदान पर पंहुचा भारत