Oommen Chandy passed away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Kerala) और दिग्गज कांग्रेसी ओमान चांडी का निधन हो गया. उन्होंने 79 साल की उम्र में बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
केरल कांग्रेस (congress) के मुखिया के सुधाकरन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ओमान चांडी के निधन पर दुख जाहिर किया है. काफी वक्त से ओमान चांडी की तबीयत खराब थी और वो इलाज के लिए इन दिनों बेंगलुरु में रह रहे थे.
केरल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिवसीय शोक की घोषणा की है. चांडी 2 बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Chirag Paswan: आखिरकार NDA के हो गए पासवान के 'चिराग'! अब चाचा पारस से कैसे करेंगे समझौता? देखें
ओमान चांडी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. करुणाकरण और ए. के. एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों में श्रम, गृह और वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था. उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया.
पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चांडी ने आधी सदी से अधिक समय तक विधायक के रूप में कार्य किया और सर्वाधिक लंबे समय तक राज्य विधानसभा सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया.