BharatPe के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ अश्नीर ग्रोवर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर धोखाधड़ी का आरोप है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेन्स विंग (EOW) कर रही है.
अब इस जांच में दिल्ली पुलिस की ओर से एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पाया गया कि अअश्नीर और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी कंपनियों ने फिनटेक यूनिकॉर्न के लिए किये गए काम का पैसा निकालने के लिए पिछली तारीखों के चालान (इनवॉयस) का इस्तेमाल किया है.
बता दें ये इनवॉयस कई करोड़ रुपए के थें. हालांकि, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को कई फर्म के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है, जिनको भारतपे की तरफ से पेमेंट किया गया था.
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में EOW की ओर से दाखिल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने रिक्रूटमेंट वर्क के एवज में कमीशन के पेमेंट के लिए भारतपे के अकाउंट से रकम ट्रांसफर करने के लिए कथित तौर पर पिछली तारीख के चालान का इस्तेमाल किया.