विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि, भारत ने कनाडा से जानकारी माँगी थी, कहा गया था कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है और अगर आपके पास कुछ Relevant Information है तो उसे बताएं. US Council of Foreign Relations में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में डॉ. एस जयशंकर ने बातें कहीं.
डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने कनाडा को बीते कई सालों में संगठित अपराधियों और आतंकयों के खिलाफ कई बार सूचना दी है और ये भी हकीकत है कि कनाडा वास्तव में अलगाववादी ताकतों से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराधों का गवाह बना है.
बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. ट्रूडो के इस बयान के बाद ही भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और इन्हें बेतुका बताया था. कनाडा के इन आरोपों के बाद से ही दोनों देशों में विवाद जारी है.
UNGA: यूनाइटेड नेशन महासभा में बोले एस जयशंकर 'वो दिन बीत गये जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे...'