कनाडा में बीते दिनों हुई खालिस्तानी समर्थकों की नापाक हरकतों के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडाई सरकार को फटकार लगाई है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही कनाडा में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित झांकी निकाली गई थी जिसमें उनकी हत्या को सही ठहराया गया था.
भारत सरकार ने अब इस कड़ा रुख दिखाया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस तरह की भारतीय विरोधी गतिविधियों को हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसी घटनाओं से ट्रूडो सरकार को परहेज करना चाहिए जिनसे भारत-कनाडा के संबंधों में खटास पड़े.
जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स के चलते ही लगाम नहीं लगाई जा रही. बकौल जयशंकर, कोई भी व्यक्ति या राष्ट्र अगर भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को भंग करने का प्रयास करेगा तो हम उसे माकूल जवाब देंगे.
ये भी देखें । India America Defence Deal: भारत-अमेरिका के बीच हुआ हथियार पर करार तो परेशान हुआ पाकिस्तान