Flu Cases rising in india: पिछले कुछ महीनो से देशभर में लम्बे समय तक रहने वाली खांसी (prolonged cough) और इन्फ्लुएंजा (influenza) जैसे बिमारियों की तादात बढ़ी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये संख्या कोविड महामारी (covid 19) के बाद से और भयावह हो गई है. आइये इससे जुड़े कुछ तथ्यों से आपको रूबरू कराते हैं.
कोविड रिकवरी के बाद क्या मिर्च स्वाद वापस लाने में कर सकती है मदद, जानिये क्या कहती है स्टडी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक पुरे देश में बुखार और फ्लू के बढ़े मामलों के पीछे Influenza A subtype H3N2 virus का हाथ हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें H3N2 वायरस से ग्रसित मामले अन्य Subtype वायरस की तुलना में अधिक घातक है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से पूरे भारत में इसके मामले सामने आए हैं. जहां तक लक्षणों की बात है तो तो हल्का बुखार और लम्बे समय तक रहने वाली खांसी इसके प्रमुख लक्षण हैं.