गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है.
राज्य के नवसारी और जूनागढ़ जिले भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. जूनागढ़ में कई कार और मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए हैं. वहीं कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ ऐसा ही आलम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी दिखा. यहां भारी बारिश की वजह से पानी भर गया. लोगों को पानी के अंदर से चलकर जाने की भी नौबत आ गई.
जानकारी के मुताबिक बाढ़ की वजह से नवसारी के निकट मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया है.
वहीं मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी है.
ये भी देखें: गाजियाबाद में हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर, राहत बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ