हवाई टिकटों के दाम (Flight ticket price)को बेतहाशा बढ़ाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को दामों पर काबू पाने की सलाह दी है और साथ ही अधिकतम और न्यूनतम कीमतों में संतुलन बनाए रखने को कहा.सरकार की सलाह ऐसे वक्त में आई है जब गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन की उड़ाने बंद होने के बाद बाकि एयरलाइन कंपनियों ने कुछ रूट्स पर टिकटों के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए.
सरकार ने ये भी साफ किया है कि हवाई टिकटों की कीमत को नियंत्रित करने का उसका कोई इरादा नहीं है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन्स को टिकटों के रेट तय करते वक्त संयम बरतने और किसी प्रकार का संतुलन बनाए रखने के लिए कहा गया है. बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन ने 3 मई से फ्लाइट बंद कर दी थी. जिसके बाद हवाई टिकटों के दाम आसमान छूने लगे. आपको बता दें कि भारतीय एविएशन सेक्टर ने कोरोना महामारी के गुजरने के बाद काफी तेजी पकड़ी है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2023 में भारत में 128.88 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की.