Fisherman Released: तमिलनाडु (Tamilnadu) में 16 जनवरी को कथित तौर पर सीमा पार करने के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए गए 18 मछुआरों को जेल से रिहा कर दिया गया है. ये मछुआरे अब चेन्नई पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मछुआरे पाक खाड़ी क्षेत्र में डेल्फ्ट द्वीप के पास मछली पकड़ रहे थे, तभी वहां श्रीलंकाई सेना पहुंची और सीमा पार करने के आरोप में अपने साथ लेकर गई.
बता दें कि बीते कुछ सालों में मछुआरों (Fisherman Arrested) और उनकी नौकाओं की रिहाई के लिए राज्य के सीएम स्टालिन ने तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने लिखा था कि यह मुद्दा इन मछुआरों की आजीविका के अधिकार को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.
जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में श्रीलंकाई नौसेना ने 243 मछुआरों को पकड़ा और उनकी 37 नावें जब्त कीं. आपको बता दें कि हाल ही में 4 फरवरी को श्रीलंकाई नौसेना ने 23 मछुआरों को रामेश्वरम से पकड़ लिया था और उनकी दो नावों को भी जब्त कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, निकलने से पहले देख लें जरूरी रूट