First Made in India Chip: हाल ही में 'मेड इन इंडिया' (Made In India) आईफोन लॉन्च होने के बाद भारत ने सेमी-कंडक्टर (Semi-Conductor) के क्षेत्र की ओर कदम उठाया है. आने वाले समय में भारत लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (Electronic Products) पर अपनी छाप छोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
गुजरात में माइक्रोन टेक्नोलॉजी (Micron Technology) के भूमि पूजन के साथ ही प्लांट का काम शुरु हो गया है. बता दें कि भारत में माइक्रोन टेक्नोलॉजी देश में चिप उत्पादन करने वाली पहली कंपनी होगी.
ये भी पढ़ें: Bima Sugam: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!
शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात के साणंद (Sanand) में सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड एसेंबलिंग प्लांट का भूमि पूजन किया गया.
वहीं, कंपनी ने इस प्लांट के जरिए लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हायरिंग भी स्टार्ट कर दी गई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के तीन महीने बाद इस प्लांट का काम शुरू हो गया है. इस साल जून 2023 में PM Modi ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान माइक्रोन के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और देश में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने के लिए माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.