केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में पहली कक्षा में दाखिले(Admission) की दौड़ 27 मार्च से शुरू होगी. अभिभावक 17 अप्रैल तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहली कक्षा में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक कम से कम छह वर्ष अनिवार्य है. यदि एससी, एसटी, ओबीसी, आरटीई श्रेणी में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या कम हुई तो चार से 11 अप्रैल के बीच उन्हें ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी दी जाएगी.
ये भी देखे:ट्रेन की बोगी में चल रही थी शराब को लेकर चेंकिग, मिल गया विस्फोटक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उच्चस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान(dhamendra pradhan) ने सोमवार को इस मुद्दे पर आयोजित उच्चस्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा मंत्रालय इसके लिए जल्द से जल्द मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करें, ताकि शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी तय की जाए.