Firecracker Explosions: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 11 लोगों की झुलसने से मौत की खबर है. वहीं, दो मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं. ये दोनों हादसे रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में हुए. तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 3-3 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, घायलों को एक-एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिनवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से 7 जले हुए शव बरामद हुए हैं. इनकी पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. इस दौरान तीन झुलसे मजदूरों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दूसरी ओर किचन्याकानपट्टी गांव में फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक 25 वर्षीय शख्स वेम्बू की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल महिला श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये राशि देने का ऐलान किया है.