Fire Broke Out In Hospital: विशाखापत्तनम के इंडस अस्पताल में गुरुवार को भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी, उस समय अस्पताल में 50-70 मरीज मौजूद थे. सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों बाद आग बुझाने में कामयाब रहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच लगभग सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ट्रांसफर किया गया. इन मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. अधिकारियों का कहना है कि आग अस्पताल के दूसरे मंजिले पर लगी थी. किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है. सभी लोग सुरक्षित हैं.