तेलंगाना में एक महिला अधिकारी 84 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई है .घटना के दौरान उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया गया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि आपके आंसू काम नहीं आएंगे और वे आपको नहीं बचाएंगे.
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, यह महिला अफसर तेलंगाना के ट्राइबल वेलफेयर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर तैनात है. सोमवार (20 फरवरी) को इस अफसर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 84,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.एसीबी के अनुसार, जगा ज्योति नाम की इस महिला अफसर को लेकर एक शख्स ने शिकायत की थी. उस व्यक्ति का आरोप था कि जग ज्योति ने उससे रिश्वत की मांग की है. शिकायत मिलते ही एसीबी हरकत में आई और जाल बिछाकर महिला अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Chandigarh mayor polls: 'फिर होगी वोटों की गिनती, अब मान्य होंगे 8 इनवैलिड वोट', SC का सख्त निर्देश