Fathima Beevi Death News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जज और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल जस्टिस फातिमा बीवी (Fathima Beevi) का गुरुवार को 96 साल की उम्र एक निजी अस्पताल में निधन (Death) हो गया.
जानकारी के मुताबिक जस्टिस बीवी को बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण कुछ दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर करीब सवा 12 बजे उनका निधन हुआ.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले तंज पर राहुल गांधी से आयोग ने मांगा जवाब
पीटीआई न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक जस्टिस फातिमा बीवी का शव पतनमतिट्टा में स्थित उनके आवास वापस लाया जा रहा है. पतनमतिट्टा जुमा मस्जिद में कल (24 नवंबर को) उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जस्टिस फातिमा बीवी के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने न्यायमूर्ति बीवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जीवन सभी के लिए, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति बीवी को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्हें केरल प्रभा पुरस्कार के लिए चुना गया है.