पंजाब में कई जगहों के रेल ट्रेक पर किसानों बैठें हुए है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रोक गई है और ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन आज भी जारी है. किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं और MSP के लिए समिति, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर ‘रेल रोको आंदोलन’कर रहे हैं.
आंदोलनकारी किसानों की तालमेल कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है जिस कारण हमारा अंदोलन जारी है. हमारी माग है कि बाढ़ से पीडित किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए और दिल्ली किसान आंदोलन में मैरे किसानों के परिवार वालो को मुआवजा और उनके परिवार में किसी को सरकारी नौकरी दि जाए और किसाना का कर्ज माफ किया जाए.
रेल ट्रैक पर किसानों के बैठने की वजह से ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा है. कई जगहों पर ट्रेनें नहीं जा पा रही हैं. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.रेल अधिकारियों के मुताबिक किसानों ने गुरुवार को मोगा रेलवे स्टेशन, मोगा जिले के अजीतवाल और डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर के डेरा बाबा नानक, जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टंकावाली, मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा फूल, अमृतसर के देवीदासपुरा, मजीठा, फाजिल्का रेलवे स्टेशन व मालेरकोटला के अहमदगढ़ में रेल पटरियों पर धरना देकर ट्रेनें रोकीं.