मंगलवार से शुरू हुआ किसानों का प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च को प्रशासन ने हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर प्रशासन ने रोक दिया है.मंगलवार को फतहगढ़ साहेब से शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों की भीड़ पर पुलिस ने सख्ती दिखाते आंसू गैस के गोले दागे हैं. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं किसान आज फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश करेंगे.
12 फरवरी को किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से हुईं बैठक बेनतीजा रही और फिर मंगलवार को शुरू हुआ प्रदर्शन, झड़प और पंजाब से लेकर एनसीआर तक सड़कों पर भयंकर जाम देखने को मिला.मंगलवार शाम को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा, "आज के लिए सीजफायर, कल फिर करेंगे कोशिश."
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से आम-जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली-यूपी और हरियाणा में किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से भयंकर जाम देखने को मिला. मिली जानकारी किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. उधर, सिंघू बॉर्डर पर यातायात बाधित हुआ है.