भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव से वो भारतीय परिवार चिंता में हैं जिनके परिवार का कोई सदस्य नौकरी या पढ़ाई की वजह से कनाडा में है. इन परिवारों ने दोनों देशों से मांग की है कि इस मुद्दे को मित्रतापूर्ण तरीके से सुलझाया जाए. बता दें कि भारत ने गुरुवार को अगली सूचना तक कनाडा के लिए अपनी visa service को suspend कर दिया और ये फैसला कई परिवारों की उदासी का कारण बन गया.
बता दें कि गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा के लोगों को भारत फिलहाल वीजा नहीं देगा. अरिंदम बागची ने भारत सरकार के इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया.
भारत ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के आरोपों को भी राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं. इस बीच अमेरिका ने भी भारत-कनाडा से शांतिपूर्ण तरीके से विवाद को सुलझाने की अपील की है साथ ही बातचीत का रास्ता खोजने की बात कही है.
India Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका की एंट्री, दी ये नसीहत