Facebook Instagram Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर शाम को Meta के ये दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए थे. यूजर्स को इनमें लॉगिन करने में दिक्कत आ रही थे. यूजर्स इन एप्स और प्लेटफॉर्म्स से अपने आप लॉग आउट हो जा रहे थे. जिसके बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा था. लोग एक्स पर पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर कर रहे थे.
इसके बाद मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा था कि, 'हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.' हालांकि उनके बयान के कुछ देर बाद दोनों प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो meta का सर्वर डाउन होने की वजह से इस दिक़्क़त का सामना करना पड़ा था. फ़िलहाल सर्विसेज़ को रिस्टोर कर दिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 8.56 बजे डाउन हो गए थे. करीब एक घंटे बाद फेसबुक और डेढ़ घंटे बाद इंस्टाग्राम सर्विस चालू हो गई. मंगलवार 5 मार्च की रात मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आने लगी थी. फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो गए थे. जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नई फीड्स को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे. कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर भी कंप्लेन की थी.
फेसबुक (Facebook) लॉगिन करने के लिए यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड आ रहे थे, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आए. जिनके पास कोड आ भी रहा है तो यह लोड नहीं हो रहा था.
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात करीब 9 बजे 21 हजार से ज्यादा लोगों ने समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है.
इसमें 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या, 40% लोग ऐप में और 8% लोगों ने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट किया.
Meta के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने बताया था- फेसबुक, इंस्टाग्राम की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास जारी है.
क्या एक बार फिर से Cloudflare Down?
आपको बता दें कि पहले भी दुनिया भर की कई इंटरनेट सर्विसेज डाउन हो चुकी हैं. इसकी वजह Cloudflare सर्विस डाउन बताई गई. लेकिन सवाल ये है कि Cloudflare क्या है?
21 जून 2022 को ऐसा ही हुआ था. तब Cloudflare में दिक़्क़त आने की वजह से दुनिया भर की तमाम बड़ी वेबसाइट्स ठप हो गईं थीं.
Cloudflare दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस और सिक्योरिटी कंपनी है जो दुनिया की ज्यादातर बड़ी वेबसाइट्स को अपनी सर्विस देती है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sarah Khan करना चाहती हैं Salman Khan के साथ काम, Deepika Padukone कि हैं फैन