Exil Poll: एग्जिट पोल को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये पीएम मोदी का एग्जिट पोल है. उन्होंने कहा, 'ये एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का फैन्टिसी पोल है.'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को पूरी तरह से नकारा है.
उन्होंने कहा कि 'इस बार INDIA गठबंधन 295 सीटें जीतेगी. सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम उतनी ही 295 सीट जीतेंगे.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन 1 जून की शाम को तमाम एग्जिट पोल साने आए. कुछ ने बीजेपी के पूर्ण बहुमत की भविष्यवाणी की है तो कहीं एनडीए को 400 के पार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, मतगणना की समीक्षा के लिए पहुंचे ये दिग्गज नेता