रामनवमी के मौके पर गुरुवार को देश में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. कर्नाटक के मैसूर में रामनवमी समारोह के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'पानका' और 'कोसंबरी' हिंदु भाईयों के बीच बंटे.
वहीं, ओडिशा के भद्रक क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने रामनवमी जुलूस में हिस्सा लिया. इस बीच दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां बांटी. इस खूबसूरत हिंदुस्तान की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं.