1. UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को मारा गिराया
UP का खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को UP STF ने मेरठ में हुए मुठभेड़ में मार गिराया है. दुजाना का गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में नेटवर्क फैला हुआ था.
2. नीतीश सरकार को झटका, जातीय जनगणना पर अंतरिम रोक
बिहार की नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से झटका लगा है. दरअसल हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल अंतरिम रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी.
3. SCO बैठक: गोवा पहुंचे पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो
भारत के गोवा में आयोजित SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा पहुंचे चुके हैं. साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तान से कोई नेता भारत आया, वो भी तब जब दोनों देशों के बीच बातचीत बंद है.
4. मणिपुर: कई जिलों में कर्फ्यू के बाद सेना ने भी संभाला मोर्चा
मणिपुर में शांति बरकरार रखने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है. लोगों को बाहर निकालने का काम भी जारी है. फिलहाल राज्य में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.
5. जबलपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
बजरंग दल को बैन करने के मुद्दे को लेकर जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर पहुंच जमकर उत्पात मचाया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
6. काहिरा में बस और ट्रक की टक्कर, 14 लोगों की मौत
मिस्र के एक हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार देर रात हुई.
7. OLA Electric: ओला ग्राहकों को लौटाएगी ईवी चार्जर के पैसे
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को चार्जर के पैसे वापिस करेगी. बता दें कि इस फैसले के तहत ओला कस्टमर को 9 हजार से लेकर 19 हजार रु. तक का रिफंड मिल सकता है.
8. Go First News: गो फर्स्ट ने 15 मई तक कैंसल कीं सभी फ्लाइट
DGCA ने गो फर्स्ट एयरलाइंस को फ्लाइट कैंसल होने की वजह से जल्द से जल्द यात्रियों को फुल रिफंड करने का आदेश दिया है. बता दें कि Go First ने डीजीसीए को सूचित किया था कि वह 15 मई तक फ्लाइट की बुकिंग नहीं करेगी.
9. Sooraj Pancholi आशीर्वाद लेने पहुंचे बंगला साहिब गुरुद्वारा
जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या मामले में बरी होने के कुछ दिनों बाद, एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे. ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहने हुए एक्टर प्रार्थना में हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं.
10. IPL: आज हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स में भिड़ंत
IPL के 47वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और KKR में भिड़ंत होगी. अंकतालिक में कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें पायदान पर है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर मौजूद है.