Evening News Brief: किसान बोले- ये ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी, केजरीवाल ने कहा- मनीष को मिले भारत रत्न

Updated : Aug 24, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

Kisan Mahapanchayat: किसानों ने कहा- आज का प्रदर्शन ट्रेलर, मांगें नहीं मानीं तो पूरी फिल्म दिखाएंगे

सोमवार को किसान 'महापंचायत' में भाग लेने के लिए हजारों किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने के कारण दिल्ली में खासा असर दिखा. गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. पुलिस ने जंतर-मंतर पर 19 किसानों को हिरासत में लिया है. एक किसान नेता ने कहा- आज का प्रदर्शन ट्रेलर, मांगें नहीं मानीं तो पूरी फिल्म दिखाएंगे.

AAP का दावा- मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग, जरूरत पड़ने पर जारी करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बीजेपी के ऑफर वाले दावे के बाद कहा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के पास BJP के कॉल की रिकॉर्डिंग है. कॉल के दौरान मनीष सिसोदिया ने BJP नेता की रिकॉर्डिंग की थी. जरूरत पड़ने पर इस कॉल रिकॉर्डिंग को जारी किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा- मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए

गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिस आदमी ने हमें गुणवत्तापूर्ण सरकारी स्कूल बनाकर चमत्कार दिखाया, उस पर सीबीआई ने छापा मारा है. क्या आपको शर्म नहीं आती?  ऐसे आदमी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उससे शिक्षा के मुद्दे पर सलाह लेनी चाहिए. जो हुआ उससे देश में हर कोई परेशान है.

Sanjay Raut: पांच सितंबर तक जेल में ही रहेंगे संजय राउत, अदालत से मिला झटका

पात्रा चॉल भूमि घोटाला में शिवसेना सांसद संजय राउत को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर पांच सितंबर तक कर दी है. उन्हें ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 

रूस में पकड़ा गया IS आतंकी, भारत के टॉप नेताओं पर हमले का प्लान

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े ऐसे सुसाइड बॉम्बर को गिरफ्तार किया है, जो भारत में हमला करने की फिराक में था. रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने ये दावा किया है. जिसके मुताबिक पकड़ा गया आतंकी भारत के एक टॉप लीडर पर सुसाइड अटैक करने की फिराक में था. 

Shahnawaz Hussain Rape Case: शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, FIR दर्ज करने पर लगाई रोक 

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली. बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. जस्टिस यू यू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले में नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगी.

Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 872 अंक गिरा

नए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशानजनक रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 तो निफ्टी 268 अंकों की गिरावट के साथ 17,490 अंकों पर बंद हुआ है. दो ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स में 1500 तो निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

Imran Khan Arrest: इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री और इमरान खान को इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट की तरफ से ट्रांजिट बेल दे दी गई है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी पर 25 अगस्‍त तक रोक लगा दी गई है. रविवार को एंटी-टेरर लॉ के तहत केस दर्ज होने के बाद इमरान ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाय‍र की थी. 

Sri Lanka Crisis: भारत ने श्रीलंका को 21,000 टन से ज्यादा यूरिया भेजा, पड़ोसी देश ने जताया आभार

भारत ने सोमवार को एक विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत श्रीलंका को 21,000 टन फर्टिलाइजर सौंपा. इस कदम से पड़ोसी देश के किसानों को मदद मिलेगी. इससे पहले पिछले महीने 44,000 टन की आपूर्ति की गई थी. यह आपूर्ति 2022 में भारत द्वारा कुल चार अरब डॉलर की सहायता के तहत की गई.

न्यूयॉर्क में सैंकड़ों लोगों के बीच बोले अल्लु अर्जुन- ये भारत का तिरंगा है, झुकेगा नहीं'

साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) के साथ न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड  (India Day parade in New York) में शामिल हुए. यहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं- ये भारत का तिरंगा है , कभी झुकेगा नहीं. 

Sanjay rautTraffic JamArvind KejriwalManish SisodiaFarmers Protest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?