Evening News Brief: शिवसेना को याद आया 'भूला हिंदुत्व', बांग्लादेश ने बनाया 'बड़ा अजूबा'... 10 बड़ी खबरें

Updated : Jun 27, 2022 18:11
|
Editorji News Desk

गुवाहाटी के होटल में एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायकों की बैठक 

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में शिवसेना (Shivsena) के बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में बैठक का Video सामने आया. इस पहले डिप्टी स्पीकर के खिलाफ बागी विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद 16 विधायकों को नोटिस भी जारी किया गया. 

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मातोश्री में शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक 

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मातोश्री में सीएम उद्धव (CM Uddhav) ने की शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए. इन प्रस्तावों में कई बातें हैं. जैसे- बालासाहेब के नाम को लेकर पार्टी चुनाव आयोग जाएगी. बागियों पर कार्रवाई का फैसला उद्धव करेंगे और साथ ही पार्टी ने उद्धव के नेतृत्व पर भरोसा जताया. इसमें, हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को लेकर भी प्रस्ताव पास हुआ.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों का पुतला फूंका, कार्यालय में तोड़फोड़

शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान गुस्साए शिवसैनिकों ने विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कई विधायकों के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई.

ये भी पढ़ें: Malaria से बच्चों को बचाएगी 'स्वीट कैंडी', जानें कैसे होगा इलाज

द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सर्मथन देंगी मायावती, किया ऐलान 

बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने द्रौपदी मुर्मू (Dropdi Murmu) को राष्ट्रपति पद के लिए सर्मथन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला BJP और NDA के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है.

2002 दंगों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बोले शाह- आरोपी माफी मांगें

2002 के गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने उदाहरण पेश किया कि कैसे संविधान का सम्मान किया जा सकता है. उनसे पूछताछ की गई लेकिन किसी ने धरना नहीं दिया. अगर आरोप लगाने वालों में अंतरात्मा है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. 

हिमाचल में अरविंद केजरीवाल ने की रैली, सीएम मान भी रहे शामिल

हिमाचल प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कई हज़ार करोड़ रुपए का बजट है, लेकिन पिछले 20 साल में यहां एक भी नया सरकारी स्कूल, सड़क, डिस्पेंसरी, सरकारी अस्पताल बना? तो ये सारा पैसा कहां जाता है? एक बार कांग्रेसियों की जेब में गया और एक बार बीजेपी की जेब में गया. 


बाढ़ से बेहाल असम, IAF बड़े पैमाने पर चला रहा है राहत कार्य

IAF ने असम और मेघालय में बाढ़ राहत अभियान जारी रखा है. भारतीय वायुसेना मिशन में जुटी है. यह चौथा दिन है और IAF ने 65 से अधिक मिशन पूरे किए. 140 टन से ज्यादा राहत सामग्री पहुंचाई है. हालांकि अभी भी बाढ़ से असम बेहाल है. यहां अब तक करीब 118 लोगों की मौत हो चुकी है. 

पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश के सबसे लंबे 'पद्म ब्रिज' का उद्घाटन किया

बंगलादेश की पीएम शेख हसीना ने देश के सबसे लंबे 'पद्म ब्रिज' का उद्घाटन किया है. यह देश के उत्तरी हिस्सों को कई अन्य हिस्सों से जोड़ेगा और अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त प्रभाव डालेगा. इस पुल के निर्माण के बाद अब कोलकाता से ढाका की दूरी कम हो जाएगी. 

IND vs IRE: आयरलैंड में होगा वर्ल्ड कप टिकट पाने के लिए टेस्ट

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम ने आयरलैंड से खेले अबतक सभी तीन मैच जीते हैं. उमरान मलिक को पहले टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.


Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' का मोशन पोस्टर आउट, एक्टर को इंडस्ट्री में हुए 30 साल

शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरा होने के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपकमिंग फिल्म 'पठान' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. शाहरुख खान इस पोस्टर में बेहद खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.

GuwahatiEvening News BriefAmit ShahEknath Shinde

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?