1. Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- FIR दर्ज करने में 14 दिन क्यों लगे?
मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सरकार से सवाल किया कि जब महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना 4 मई को हुई तो FIR 18 मई को क्यों दर्ज की गई? चार मई से 18 मई तक पुलिस क्या कर रही थी? कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी गठित करने का फैसला किया है. इसमें महिला जज भी शामिल होंगी.
2. Manipur Violence: मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा-लोकसभा जबरदस्त हंगामा, सदन कल तक स्थगित
मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र के आठवें दिन भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई.
3. Goa News: गोवा विधानसभा से सभी 7 विपक्षी सदस्य 2 दिन के लिए निलंबित
गोवा विधानसभा में सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर हंगामा हो गया. इस दौरान हंगामा करने के लिए सभी सात विपक्षी सदस्यों को 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया.
4. Gyanvapi case: सीएम योगी बोले- 'ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा'
एक इंटरव्यू में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे कि त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा है? उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, और इसका समाधान होना चाहिए.
5. owaisi on cm yogi: योगी आदित्यनाथ मुसलमानों पर दबाव बना रहे हैं: ओवैसी
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों पर दबाव बना रहे हैं.
6. Train firing: मुंबई में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, ASI सहित 4 यात्रियों की मौत
महाराष्ट्र के पालघर में चलती ट्रेन में फायरिंग की घटना सामने आई है. जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी. बताया जा रहा कि RPF कांस्टेबल ने अपने ASI पर गोली चलाई. उसके बाद गोली तीन और यात्रियों को लगी. पुलिस ने RPF कांस्टेबल को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
7. Delhi: दिल्ली MCD की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े AAP-BJP पार्षद
दिल्ली एमसीडी में हंगामा होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए. एमसीडी सदन के शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महापौर के आग्रह के बाद भी पार्षद अपनी-अपनी सीटों पर वापस नहीं लौटे तो सदन को स्थगित कर दिया गया.
8. Dengue Cases: दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक हफ्ते में 56 केस आए
बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. बीते एक हफ्ते के दौरान ही डेंगू के 56 मामले सामने आए हैं. इससे पहले के दो हफ्तो में डेंगू के 51 केस आए थे. इस साल अब तक कुल 243 केस सामने आए हैं.
9. World Cup 2023: 15 अक्टूबर को कैंसिल हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच
वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की जगह एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
10. Rahul Mahajan: राहुल महाजन की तीसरी शादी भी टूटी! मैरिज के 4 साल बाद पत्नी को देंगे तलाक?
बिग बॉस फेम राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियो में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की तीसरी शादी भी टूट रही है. रिपोर्ट की मानें तो राहुल महाजन और उनकी पत्नी और कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना तलाक ले रहे हैं.