1. पहली बार रिजर्व-डे पर मिलेगा IPL चैंपियन
आईपीएल 2023 के फाइनल में आज गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. ये मैच पहले रविवार को खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मैच अब सोमवार को खेला जा रहा है. ये मैच महेंद्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी मैच भी हो सकता है.
2. साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.
3. झारखंड: हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पर बड़ा हादसा
हावड़ा-नई दिल्ली रेल रूट पर धनबाद के पास बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. धनबाद और गोमो के बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.
4. मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतेंगे: राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. राहुल गांधी ने दावा किया कि हम मध्य प्रदेश में कर्नाटक को रिपीट करने जा रहे हैं, 150 सीटें जीतेंगे. CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे ख्याली पुलाव बताया है.
5. बंगाल: कांग्रेस के इकलौते विधायक TMC में शामिल
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा में एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास ने अब टीएमसी का हाथ थाम लिया है.
6. तिहाड़ जेल में फिर भिड़े दो गैंग के बदमाश
दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए. सोमवार को केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों की यह झड़प हुई. घटना में जो कैदी घायल हुए हैं.
7. मैसूर में बड़ा हादसा, इनोवा और बस में भीषण टक्कर
कर्नाटक के मैसूर में एक बड़ा हादसा हो गया है. मैसूर के पास के टी नरसिंहपुरा में एक इनोवा और निजी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई.
8. दिल्ली में बारिश, अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह अच्छी धूप खिली हुई थी. लेकिन अचानक से आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी. मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि अगले 5-6 दिनों तक दिल्लीवालों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा. हल्की-मध्यम बारिश के कारण पारा कम रहेगा.
9. हिमाचल में 72 घंटे तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है. सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 72 घंटे तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
10. इस तारीख को ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही 'जॉन विक 4'
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर एक्शन पैक्ड फ्रेंचाइजी जॉन विक चैप्टर 4 ओटीटी पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है. 'जॉन विक 4' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लायंसगेट प्ले पर 23 जून से स्ट्रीम की जा रही है.