Evening News Brief :दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी, अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे राहुल TOP 10

Updated : Aug 07, 2023 18:49
|
Editorji News Desk

दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी

गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल चर्चा और मतदान के लिए पेश किया. फिलहाल इस बिल पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में सुपर सीएम बनाने की कोशिश हो रही है. 

मंगलवार को 12 बजे लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे सांसद राहुल गांधी 
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होते ही वह एक्टिव मोड में आ गए हैं। वह मंगलवार (8 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे। कल करीब 12 बजे वह लोकसभा में बोलेंगे।

NewsClick को संदिग्ध चीनी फंडिंग पर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर न्यूजक्लिक और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि न्यूजक्लिक को चीन से फंडिंग हो रही है. न्यूजक्लिक को करोड़ो रुपये दिए गए. कांग्रेस ने भारत विरोधियों से हाथ मिलाएं. वहीं फ्री न्यूज के नाम पर फेक न्यूज फैलाई गई. 

संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर लिखा- Member of Parliament 

लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं संग विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान वो राहुल के समर्थन में नारे लगाते भी दिखे. 

मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी 7 अगस्त, सोमवार से शुरू हो गया है. आज सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामे के साथ कार्यवाही शुरू हुई.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मणिपुर की स्थिति पर विधानसभा में बयान देने की मांग की.

कूनो में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की बंद

कूनो में चीतों की मौत का मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने चीता प्रोजेक्ट केंद्र पर छोड़ दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की दलीलों को मंजूर कर लिया है. साथ ही कहा कि केंद्र की दलीलों पर भरोसा ना करने का कोई कारण नहीं. 

गाजियाबाद में तारा सिंह और सकीना ने लगाए ठुमके 

एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनो अपनी फिल्म 'गदर 2' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. रविवार को दोनों स्टार्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे. इस म्यूजिकल नाइट इवेंट में उनके साथ डायरेक्टर अनिल शर्माऔर सिंगर उदित नारायण समेत पूरी टीम भी मौजूद रही.सनी और अमीषा इस दौरान तारा सिंह और सकीना के किरदार में दिखे. 

जुलाई में वेज थाली हुई 34 फीसदी महंगी, टमाटर के बढ़ते दाम रहे बड़ी वजह

भारत में जुलाई में वेजिटेरियन थाली की कीमत जून की तुलना में 34 फीसदी बढ़ी है. वहीं, नॉन- वेज थाली 13 फीसदी तक महंगी हुई है. ग्लोबल एनालिटिक्स कंपनी CRISIL की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से वेज थाली की कीमत तीन बार बढ़ी है.

Brian Lara को मिली सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी 

2022 बैटिंग कंस्लटेंट और 2023 में सनराइजर्स हेडकोच टीम के कोच रहे दिग्गज ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी को टीम का हेडकोच नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले विटोरी बैंगलोर टीम के साथ बतौर हेडकोच काम कर चुके हैं.

आज देश में मनाया जा रहा है  हैंडलूम दिवस

हथकरघा यानि हैंडलूम को भारत की संस्कृति और आर्थिक ताने बाने में गहराई से बुना जाता है. हैंडलूम इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में पहचाने दिलाने और इससे जुड़ें लोगों को सम्मान देने के लिए हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम दिवस मनाया जाता है.

RAHUL GANDHI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?